#UPBarnawaAshram #RamRahim #DeraSachaSauda
डेरा सच्चा सौदा का मुखी राम रहीम फिर जेल से बाहर आ गया है। शनिवार को वह रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकला, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में उतर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम रवाना हो गया है। राम रहीम को कल रही 40 दिन की पैरोल मिली है। पिछले 54 दिन में वह दूसरी बार जेल से बाहर आया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 25 जनवरी को सिरसा डेरे में आएगा। राम रहीम की पैरोल के कागजात को लेकर हनीप्रीत और उसका वकील रोहतक सुनारिया जेल भी पहुंचा था।